Top News 25 April | YouTube channel ban | Delhi building collapse | Hanuman Chalisa | वनइंडिया हिंदी

2022-04-25 1,558

16 YouTube channels ban: Ministry of Information and Broadcasting blocks 16 YouTube news channels, 10 Indian and 6 Pakistan based for spreading disinformation related to India’s national security, foreign relations and public order. On the other hand in Hanuman Chalisa Row case The Bombay High Court has dismissed the petition filed by MP Navneet Rana and her MLA husband Ravi Rana, seeking to quash the FIR.

Youtube Channel Banned in India: भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 16 न्यूज चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है। ब्लॉक किए YouTube Channels की लिस्ट में केवल भारतीय ही नहीं, बल्कि 6 पाकिस्तानी चैनल्स भी शामिल हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए सरकार ने 16 न्यूज यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Row) में गिरफ्तार सांसद नवनीत राणा ( MP Navneet Rana ) और उनके पति रवि राणा (Ravi Rana) को हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने की उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। हाईकोर्ट ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की याचिका ठुकरा दी है। राणा दंपति को पुलिस ने एक दिन पहले गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

#Delhibuildingcollapse #YouTubechannelban #NavneetRana

Videos similaires